टेट पास सहायक शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर दिया धरना प्रदर्शन

रांची: झारखंड में टेट पास सहायक अध्यापकों की भी मांगें वर्षों से लंबित है। हर बार सरकार से उन्हें आश्वासन मिलता है।

वहीं शनिवार को धुर्वा स्थित शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के आवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में आए टेट पास सहायक शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि हम लोगों की जायज मांगों पर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है। हेमंत सोरेन की सरकार सभी वर्गों का कल्याण कर रही है, हम लोगों को भी आशा है कि निश्चित रूप से मांगों पर विचार किया जायेगा।


वहीं शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्री जी ने एक सप्ताह का समय दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि समायोजन नहीं हो सकता है और न ही समतुल्य वेतन। नियमों के विरुद्ध सरकार कोई भी कदम नहीं उठाएगी। सरकार के बजट पर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि मंत्री जी ने आश्वासन दिया है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि टेट पास सहायक शिक्षकों को शिक्षक परीक्षा पास करने के बाद परमामेंट शिक्षक बनाया जायेगा। इनकी नियुक्ति ग्राम सभा और पंचात स्तर पर हुई है।
शिक्षक बनने के लिए शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अन्यथा जैसे हैं वैसे 60 वर्षों तक काम करिए, आपको हटाया नहीं जायेगा।
मंत्री ने कहा कि हमने संघर्ष मोर्चा के साथ तीन तीन बैठकें की है। जो कुछ विभाग से तय हुआ है उसमे कुछ मिसिंग है तो उसके लिए बातचीत होगी। हमने अभी वर्गों के साथ वार्ता किया है।
हम शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। इस बीच नियमों में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।मैं सारे नियम कानून को ताक पर नहीं रख एकता। आज छुट्टी के दिन किसी मंत्री का आवास घेरना उचित नहीं है।
मंत्री ने कहा कि तात्कालिक बहवाही के लिए हम गलत काम नहीं कर सकते हैं। चार सौ वेतनमान कैसे दिया जा सकता है। वेतनमान समतुल्य अभी नहीं दिया जा सकता है। सरकार के पास उतना बजट नहीं है। मानदेय जितना बढ़ाना था, बढ़ा दिए। जितना हमारी सरकार ने दिया है उतना पिछले किसी भी सरकार ने दिया है। सरकार ने साढ़े उनतीस सौ बढ़ाए हैं,अब और इसमें कुछ नहीं हो सकता है। वित्तीय स्थिति सही नहीं है इसलिए वेतनमान नहीं दे सकते हैं।
इतना होने के बाद जब आप लोगों को भरोसा नहीं है तो कोर्ट जाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *