सीमित संसाधनों में बेहतर रिजल्ट देना मेरी प्राथमिकता : बैद्यनाथ राम

रांची: झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग और उत्पाद मध्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देना मेरी प्राथमिकता होगी। पहले भी में शिक्षा विभाग में मंत्री रह चुका हूं। शिक्षा का स्तर कैसे ऊंचा हो इसपर पहल करते हुए बेहतर बनाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि मुझे पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा।
वहीं उत्पाद विभाग पर कहा कि राजस्व में कैसे बढ़ोतरी होगी इसपर मैं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पहल करूंगा।
मंत्री ने कहा कि आज विभाग आवंटित हुआ है। मंगलवार को 11बजे विभाग का कार्यभार ग्रहण करूंगा। इसके बाद विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाऊंगा।
मंत्री बनने पर उनके आवास पर बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ था। लातेहार विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड के लोगों ने उनको बधाई दी है।
इस अवसर पर जेएमएम जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शहदेव,अंकित पांडे सहित कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *