झारखण्ड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर याद किए गए भगवान बिरसा मुंडा

रांची: पूरा हिंदुस्तान भगवान बिरसा जैसे नायकों का ऋणी है । उन्होंने “आबुआ दिशुम ,आबुआ राज ” की उदघोषणा के साथ उलगुलान का आगाज़ किया था। झारखण्ड बनने के बाद भी वो सपना अभी भी अधूरा है । झारखण्ड में ट्राइबल , टिम्बर और टूरिज्म के त्रिकोणीय ताल – मेल से हम आगे बढ़ सकते हैं। विशेष राज्य के दर्जे की मांग को हम दुहराते हैं ।प्रदेश जद यू अध्यक्ष -सह- सांसद राज्यसभा खीरु महतो ने उक्त बातें तब कहीं, जब पार्टी कार्यकर्ता भगवान बिरसा को नमन करने पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए थे।
भगवान बिरसा ने तत्कालीन बंगाल ( बिहार, प.बंगाल और झारखंड) में ‘बिरसाईत ‘ की नींव से झारखण्ड की माटी से शराब उन्मूलन की शपथ ली थी। आज बिहार बिरसा के दर्शन को आत्मसात करते हुए बिहार को शराब और नशामुक्त कर लिया है । नशामुक्त झारखण्ड बिरसा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ” मौके पर मौजूद प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने उक्त बातें कही।
मौके पर पार्टी के श्रवण कुमार, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी;
डॉ आफ़ताब जमील, प्रदेश उपाध्यक्ष ;
संजय कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव;
उपेंद्र नारायण सिंह, बैद्यनाथ पासवान, सुबोध कुमार चन्द्रवंशी, श्रीमती रत्ना शर्मा, लालचन महतो, रामजी प्रसाद, प्रवीण झा सहित अन्य नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *