हाथरस घटना में दोषी नारायण साकार उर्फ भोले बाबा की गिरफ्तारी की मांग
रांची: हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि होने पर संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हूए इस मर्माहत अफसोस जनक घटना के दोषी नारायण साकार उर्फ भोले बाबा की एवं नारायणी सेना के सदस्यो की तुरंत गिरफ्तारी हो और प्रति मृतक परिवार के लोगों को दस लाख एवं घायलों को पांच लाख मुआवजा दे। साथ ही उपायुक्त, एसडीएम को मुअत्तल किया जाय।
श्री नायक ने कहा कि बिना किसी व्यवस्था के सत्संग में दो लाख लोगों का जमावड़ा होना और इस कार्यक्रम को अनुमति देने के दोषी हाथरस के जिला अधिकारी है और किसी भी हाल में हाथरस के जिला अधिकारी और हाथरस के एसडीएम को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री से मांग किया कि घायलों का इलाज अच्छे अस्पतालों में किया जाए ताकि घायल लोगों की जान बचाई जा सके और कम से कम लोगों की मौत हो सके। कोई भी कार्यक्रम होने से पहले जिला उपायुक्त , एसडीम विधि व्यवस्था को खुद जाते और संतुष्टि होने पर ही कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान करें ताकि हाथरस जैसी घटनाओं पर भविष्य में रोक लग सके।

