स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयुक्त और डीएम ने लिया जायजा

गणादेश ब्यूरो
सहरसा। स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने एवं सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के उद्देश्य से कोसी प्रमंडल के आयुक्त गोरखनाथ एवं डीएम आनंद शर्मा ने गुरुवार को संयुक्त रूप से सदर अस्पताल सहरसा का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप, एसीएमओ डा. रविन्द्र मोहन, सदर अस्पताल अधीक्षक डा. एस. के. विश्वास एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सदर अस्पताल निरीक्षण के दौरान कमिश्नर व डीएम ने विभिन्न वार्डों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यरत कर्मियों से मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इसी क्रम में दोनों द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय जाकर वहाँ कार्यरत कर्मियों से भी स्वस्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के की जानकारी ली। स्वास्थ्य समिति में कार्यरत कर्मियों द्वारा पदाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया।
निरीक्षण के दौरान समय-समय पर डीएम द्वारा कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा स्वस्थ्य कर्मी अपने कार्य पर समय पर तैनात रहें। अस्पताल आए मरीजों का समुचित ढंग से इलाज हो एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायी जाय। इसके लिए सरकार द्वारा हाल ही में कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा जिले को मिले 7 नये एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सरकार द्वारा मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए समय-समय पर एम्बुलेंसों की आपूर्त्ति की जाती रहती है। जिले को मिले 7 नये एम्बुलेंसों में 5 बुनियादी एवं 2 जीवन रक्षक आधुनिक सुविधायुक्त हैं। आधुनिक सुविधायुक्त एम्बुलेंस एक विशेष प्रकार का है, जो मरीजों के अस्पताल पहुँचने तक उसके जीवन संकेतों को स्थिर बनाये रखने में उपयोगी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *