सिविल सर्जन ने डॉ रणविजय के कौशल्या सेवा सदन क्लिनिक में मारा छापा

साहिबगंज। स्वास्थ्य विभाग के कायाकल्प का दृढ़ संकल्प लेकर साहिबगंज सिविल सर्जन बने डॉ रामदेव पासवान ने गुरुवार को अपनी कार्यशैली की मिसाल पेश की है। सीएस बनने के बाद से डॉ रामदेव लगातार दिन-रात दौरे पर हैं। वहीं सीएस ने गुरुवार को शहर के चौक बाजार स्थित डॉ सह सोनोलॉजिस्ट रणविजय के क्लिनिक कौशल्या सेवा सदन में औचक छापा मार दिया। साथ में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क अश्विनी कुमार को उन्होंने वहां से हटने का इशारा किया और क्लिनिक में घुस गए। सीएस ने काउंटर पर डॉ रणविजय के बारे में पूछा फिर वहां 900 जमा कर अपना नंबर लगा दिया। स्टाफ ने मरीज के लिए बने वेटिंग हॉल में बैठने को कहा। सीएस चुपचाप मरीजों के बीच जा कर कुर्सी पर बैठ गए। लगभग 15 मिनट के बाद जैसे ही डॉ रणविजय आये सीएस को मरीजों के बीच बैठा देख भौंचक्के रह गए। सीएस ने डॉ रणविजय से कहा कि आप यही करते हैं अस्पताल की ड्यूटी छोड़ अपने क्लिनिक में अल्ट्रासाउंड करते हैं। आपनके क्लिनिक का क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा। कहा कि सोनोलॉजिस्ट होने के नाते आपसे डीसी व उन्होंने खुद सदर अस्पताल में मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने के लिए अनुरोध किया। लेकिन आपने एक नहीं सुनी। महीनों से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। मरीज परेशान हैं और आप अपने क्लिनिक में अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। इतना कह कर सीएस वहां से निकल सीधे सदर प्रखंड पीएचसी पहुंचे। साथ ही कर्मियों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणविजय के बारे में पूछा। कर्मियों ने सीएस को बताया कि प्रभारी नहीं पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *