कांग्रेसियों ने पीएम मोदी को भेजा पोस्टकार्ड,पूछा-अडानी से आपके क्या रिश्ते हैं ?

रांची : राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने, अड़ानी के साथ प्रधानमंत्री के साथ संबंध, महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेज पांच सवालों का जवाब मांगे। जिसमें अडानी से आपके क्या रिश्ते हैं ?, अडानी ने अब तक भाजपा को कितने करोड का चंदा दिया?, आप अड़ानी मामले में जेपीसी का गठन क्यों नहीं कर रहे है?, देश में महंगाई कब कम होगी?, आपके विदेश दौरे के बाद अड़ानी को कितने ठेके मिले?

आज पोस्टकार्ड अभियान में सर्वश्री महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, राजीव रंजन प्रसाद रमा खलखो, नेली नाथन, भानू प्रताप बड़ाईक, राजीव नारायण प्रसाद उपस्थित थे।

प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार संसद में मनमानी कर रही है, जिससे दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र खतरे में है। तानाशाही ढंग से विरोध की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। परन्तु कांग्रेस पार्टी इससे डरेंगे नहीं और देश के 140 करोड जनता की आवाज बनते रहेगी। उन्होंने कहा कि यह बिडंबना है कि फिल्मी अभिनेत्रियों की शादी की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री जी ट्विटर के माध्यम से दे देते है लेकिन जेपीसी का गठन अभी तक क्यों नहीं कर रहे हैं इसका जवाब प्रधनमंत्री अभी तक नहीं दे रहे है। इसलिए यह प्रश्न खड़ा होता है कि अडानी के साथ प्रधानमंत्री के रिश्ते क्या कहलाते हैं।

प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को यह फॉर्मूला देश के लोगों को यह बताना चाहिए कि उनके मित्र अडानी दुनिया में 609 स्थान से पहले नंबर के धनी व्यक्ति कैसे बन गए। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता के पास प्रधानमंत्री से सवाल करने के लिए सिर्फ चिट्ठी ही एक मात्र विकल्प बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *