रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश से कहा,अब वे सुशासन बाबू का तमगा छोड़ दें

गणादेश ब्यूरो
पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। कहा है कि राजद के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार की छवि को धक्‍का लगा है। अब वे सुशासन बाबू का तमगा छोड़ दें। बिहार की महागठबंधन सरकार में जंगलराज की वापसी हो गई है। बिहार में भय का वातावरण है। यहां निवेशक अपना व्यापार समेटने में जुट गए हैं। नए दोस्तों की संगत में नीतीश बाबू बेबसी में कुछ नहीं बाल पा रहे हैं। माफिया व भ्रष्ट तत्‍वों वाले आरजेडी के साथ नीतीश कुमार की सरकार ज्‍यादा दिन नहीं चलने वाली है।बिहार के बेगूसराय में सरेआम सड़कों पर हुए शूटआउट और राज्‍य में हो रहे अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के दौरान नीतीश कुमार छोटी-छोटी बातों पर नाराजगी जाहिर करते थे। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह तक में भी शिरकत नहीं की। लेकिन अब अपराधियों की नींव पर पनपे राष्‍ट्रीय जनता दल के बारे में एक शब्‍द भी नहीं बोल रहे हैं। खुलेआम सड़क पर सरेआम शूट आउट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में बडे़ अपराध हो रहे हैं। नीतीश कुमार के कृषि मंत्री अपने विभाग में चोरों की भरमार बताते हुए खुद को चोरों का सरदार स्वीकार कर रहे हैं। ऐसे में कैसे सुशासन बाबू?
रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम पर भी तंज कसा। बोले कि वे बिहार को संभाल नहीं पा रहे और केंद्र में सुशासन बाबू बनने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी विपक्षी एकता की मुहिम के बाद तो वाम दल व राहुल गांधी के बीच का झंझट दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *