मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने के उद्देश्य से चलाया गया स्टीकर अभियान
खूंटी: आगामी लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में IOCL, खूंटी के परिसर में “मतदाता जागरूकता स्टीकर कैंपेन” चलाया गया। इसके लिए सभी कर्मियों को जागरूक मतदाता बन अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान EPIC दिखाने पर कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सम्मानित कर उन्हें प्रेरित किया गया।
इस क्रम में लोगों को मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता के दौरान बताया गया कि स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण के लिए भयमुक्त होकर मतदान करें। लोगों को बताया गया कि लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत देश के प्रत्येक व्यस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार है। संविधान द्वारा प्रदत सभी अधिकारों में यह सबसे बड़ा अधिकार है।
इसके साथ ही इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है।
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अभियान के दौरान उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, महाप्रबंधक, आईओसीएल टर्मिनल, खूंटी एवं आईओसीएल के प्रतिनिधि आनंद वर्धन उपस्थित थे।

