सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत समाहरणालय में विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिला में सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने हेतु विभिन्न उपायों की समीक्षा की गई।
जिला के सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समीप आवश्यकतानुसार रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया गया । जिला में घनी आबादी वाले क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया। इनमें अड़की – तमाड़ रोड एवं खूंटी हेल्थ क्लब क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग चाईबासा के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया की मार्ग में दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण कर रंबल स्ट्रिप एवं साइनेज लगाए।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन को गुड समरिटन का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया । सड़क दुर्घटना के मामले में मुआवजा प्रदत्त करने के उद्देश्य सभी थाना प्रभारी को आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई की पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 13% की सड़क दुर्घटना में कमी आई है एवं कुल 60 से अधिक लोगों को हिट एंड रन मुआवजा स्कीम के तहत मुआवजा भुगतान किया जा चुका है। जिला में वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है, जिसके द्वारा सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है इसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की आयोजन किया जा रहे हैं।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में सघन जांच अभियान चलाया जाना आवश्यक है। इसे लेकर विशेषकर शहरी क्षेत्र में अभियान चलाए जाय एवं ड्रंक एण्ड ड्राइव को लेकर आवश्यक कारवाई किए जाने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत समाहरणालय में विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर कर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं इसे लेकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

