श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रजरप्पा मंदिर में की जा रही है विशेष तैयारी
रामगढ़: 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तीका मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान किया जाना है। इस दौरान रजरप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी असीम पंडा ने बताया की, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में 11 हजार दीप प्रज्जवलित किया जायेगा। इसके साथ ही, मंदिर में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। वही दोपहर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को कोलकाता के सुगंधित फूलों एवं गुब्बारे से सुसज्जित किया गया है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग मंदिर आना शुरू कर दिए हैं। मंदिर में 22 जनवरी को काफी भीड़ होने की संभावना है जिसको लेकर तमाम व्यवस्थाएं एवं तैयारी की जा रही है। इधर रजरप्पा मंदिर के अष्ट मंदिर के पुजारी पंकज मिश्रा ने बताया की, अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रजरप्पा के अष्टम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद यहां पहुंचे तमाम भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में खीर एवं खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।