सीएम हेमंत सोरेन का प्लान- बी तैयार, झारखंड की अगली सीएम कल्पना सोरेन होंगी !
रांची:2024 की शुरुआत होते ही झारखंड में राजनीति पारा चढ़ने लगा है। कथित जमीन घोटाले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ में आने के लिए सातवीं बार समन भेज चुका है। साथ ही ईडी ने सीएम को दो दिनों के अंदर पूछताछ कहां करना है यह भी उनपर ही छोड़ दिया था। पूछताछ के लिए 31 तक सीएम को जवाब देना था। उसका भी समय सीमा समाप्त हो चुका है। ईडी के समन का जवाब नहीं देने पर अब ईडी सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है और जेल भी जाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने प्लान बी तैयार कर लिया है। उसी प्लान के तहत गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया है। यही नहीं उनका इसीफा विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने स्वीकार कर लिया है।
दरअसल,जमीन घोटाले में आरोपी सीएम हेमंत सोरेन अपने पद से इस्तीफा देंगे और अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाएंगे। कल्पना सोरेन को गांडेय सीट से चुनाव लड़वाया जायेगा। गांडेय में आदिवासी और मुस्लिम वोटर किसी भी प्रत्याशी की जीत और हार तय करती है। झामुमो यहां से कल्पना सोरेन को उतार कर आसानी से सीट पर पुनः कब्जा जमाने की फिराक में है।