राज्य पोषण मिशन द्वारा जिलों को प्रगति में सुधार लाने हेतु दिया गया निदेश
रांची: राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक राजेश्वरी बी अध्यक्षता में शुक्रवार को समर अभियान कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षात्मक एवं तकनीकि प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रोजेक्ट बिल्डिंग के सभागार में किया गया।
उन्होंने जिलों को प्रगति में सुधार लाने हेतु निदेश दिया।
बैठक में समर अभियान कार्यक्रम में नामांकित बच्चे, अति गंभीर कुपोषण श्रेणी से ठीक हुये बच्चें आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में राज्य के पॉंच जिला चतरा, सिमडेगा, प0 सिंहभूम, साहेबगंज एवं लातेहार जिला के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं समर अभियान के क्षेत्रीय प्रबंधक को समुदाय स्तर पर अति गंभीर कुपोषण के उपचार, संचार रणनीति, पोषण ट्रेकर आदि पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बैठक में श्री अरसद जमाल, अवर सचिव, राज्य पोषण मिशन के कर्मी, युनिसेफ के प्रतिनिधि, SCOE, RIMS के पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा भाग लिया।