श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचे डीसी,की पूजा-अर्चना
खूंटी:श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर रविवार को उपायुक्त शशिरंजन बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने बाबा आम्रेश्वर धाम का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने बाबा आम्रेश्वर धाम में सपत्नीक श्रृंगार पूजन भी किया। उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। बाबा आम्रेश्वर धाम का महात्मन्य बहुत है। लोग काफी दूर-दूर से मनोकामना पूरी करने के लिए पूजा करने आते हैं। वहीं इस बार दो महीने श्रावण का योग है। इसलिए विशेष तैयारी की जा रही है। उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि श्रावण माह आने ही वाला है। और दो माह श्रावण मास के मेले की कैसे व्यवस्था देनी है, तथा साफ सफाई, सुरक्षा, सुविधा, मेले की दुकानें लोग कैसे और कहाँ कहाँ लगाएंगे ताकि किसी भक्तों को कष्ट न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। इसलिए एक जुलाई को प्रबंधन समिति के साथ विशेष बैठक की जाएगी। इस दौरान साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, एनडीसी अजय कुमार झा सहित प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष संतोष पोद्दार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनिनाथ मिश्रा, महेंद्र भगत आदि अनेक लोग उपस्थित थे।