खूंटी और रनिया प्रखंड में जीपीडीपी के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
खूंटी: पंचायज राज विभाग के निर्देश पर जिले के खूंटी एवं रनिया प्रखंड में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत वीपीआरपी, बाल सभा, महिला सभा एवं केंद्र द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं को एकीकृत करने संबंधित आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन हो गया।
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समेकन हेतु प्रारूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही अनाबद्ध मद की राशि की थीम से 50 प्रतिशत योजनाओं को चयन करने के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि 09 थीम में से न्यूनतम 01 तथा अधिकतम 02 थीम का चयन करना अनिवार्य है। उक्त थीमों के चयन के पश्चात ही प्लान ई ग्राम स्वराज पर प्रविष्टि की जाएगी।
मौके पर संबंधित पखंड के प्रशिक्षक सह पंचायत राज स्वशासन परिषद के प्रखंड समन्वयक द्वारा जीपीडीपी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जेएसएलपीएस के बीपीएम, मनरेगा के बीपीओ, बीएओ, पीएचईडी के जेई, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक, सोशल मोबलाइजर सहित अन्य संस्था के प्रतिनिधियों ने संबंधित विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
वहीं आज मुरहू, कर्रा, अड़की प्रखंड में आज जीपीडीपी के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विभागीय पदाधिकारी, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, लेखा लिपिक सह कंप्युटर ऑपरेटर एवं वीपीआरपी फैसिलिटेटर सहित ग्राम पंचायतों के मुखिया शामिल हुए।