हाइवे पर बाइक एक्सीडेंट में घायल युवकों का एसएसबी एफ कंपनी के जवानों ने किया प्राथमिक उपचार
खूंटी:26 वीं वाहिनी एसएसबी एफ कम्पनी के जवान लोगों की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर ग्रामीणों की मदद करते हैं। ताजा मामला खूंटी तमाड़ स्टेट हाइवे का है, जहां बाइक दुर्घटना में बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। एसएसबी के जवानों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया और उसे अस्पताल भेजा।बाइक पर तीन लोग सवार थे। घायल युवकों में मंगल लोहरा,बोयदा मुंडा,सत्तू सवाई है। यह तीनों व्यक्ति हूंट गांव का निवासी है।
तीनों व्यक्ति साइको मार्केट से हूट गांव की तरफ आ रहे थे। मोटरसाइकिल की चेन में अचानक खराबी आने के कारण बाईक का एक्सीडेंट हो गया। बाईक की गति तेज होने के कारण तीनों को काफी चोटें आई है । कैम्प के संतरी पोस्ट पर तैनात संतरी ने इस दुर्घटना को देखा तथा गार्ड कमांडर मुख्य आरक्षी संपत कुमार ने तुरंत इसकी सूचना कम्पनी कमांडर अजीत कुमार उपाध्याय को दिया। कम्पनी कमांडर ने तुरंत कम्पनी में तैनात चिकित्सा दल व अन्य बल कर्मियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उनको तुरंत ही एस एस बी के जवानों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके उपरांत कम्पनी कमांडर, सहायक कमांडेंट श्री अजीत कुमार उपाध्याय के निर्देशानुसार बेहतर इलाज के लिए कल्याण अस्पताल अड़की भेज दिया गया ताकि उनका उपचार सही समय पर हो सके ।