विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सदन में गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां
रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल राधाकृष्णन के अभिभाषण से प्रारंभ हो गया। 23मार्च तक चलने वाला इस सत्र में तीन मार्च को वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव सदन में बजट पेश करेंगे।
वहीं बजट सत्र के प्रथम दिन राज्य राज्यपाल ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के काल मे जहां वर्ष 2020-21 में देश का आर्थिक विकास दर ऋणात्मक (-6.6) रहा वहीं झारखंड के विकास दर ऋणात्मक (-5.5) प्रतिशत रहा. वर्ष 2021-22 में आर्थिक विकास दर 8.2 प्रतिशत रहा है. कोरोना महामारी के काल मे झारखंड में प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2020-21 में 70, 071 रुपये थी जो 2021-22 में बढ़कर 78,660 रुपये हो गयी. कहा कि यह आंकड़े इस बात के द्योतक है कि झारखंड विषम परिस्थितियों में भी अपने संकल्पबद्ध प्रयास से सफलता के नए आयामों को स्पर्श करने की क्षमता रखता है. वहीं सदन में राष्ट्रगान के दौरान अधिकारी दीर्घा में बैठे पांच अधिकारी अपने सीट से नहीं उठे। सदन की कार्रवाई के दौरान भाजपा के विरांची नारायण ने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं भाजपा विधायक सीपी सिंह ने भी अपनी बातों को रखा।