राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की अधिकारियों के साथ बैठक

खूंटी: महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन की तैयारी को लेकर सोमवार को स्थानीय परिसदन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का मूल उद्देश्य जनजातीय आबादी वाले प्रत्येक गाँव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर सामाजिक और आर्थिक विकास प्रदान करना है, इसमें जनजातीय बहुल गॉंवो की क्षमता, जरूरतों और आकांक्षाओं के आधार पर ग्राम विकास योजना तैयार करना तथा योजनाओं से आच्छादित कर, स्वास्थ्य, शिक्षा, संपर्क एवं आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना भी शामिल है।
खूंटी जिले को आदर्श बनाने की दिशा में चयनित ग्रामों में सर्वे कर एवं ग्राम सभाओं के माध्यम से उचित आकलन करते हुए VDP(विलेज डेवलपमेंट प्लान) तैयार किए गए हैं। इसके अनुसार प्रत्येक मानक में उत्तरोत्तर सुधार करते हुए आदर्श ग्राम की परिकल्पना पूर्ण होगी और क्षेत्र में आएगा सकारात्मक परिवर्तन।
खूंटी जिले के 254 ग्राम इस योजना के लिए चयनित किये गए हैं, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत खूंटी के इन गॉंवो में सड़क, आधारभूत सरंचना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, विद्युत, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थय और आधुनिक संपर्क तंत्र स्थापन जैसे कुल 8 मूलभूत क्षेत्रों में विकास की नवीन योजनाएं तैयार कर उनका क्रियान्वयन किया जाएगा, इन गाँव के आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होने से तकरीबन 51491 परिवारों के 2 लाख 23 हजार 713 जनजातीय नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के अवसर प्राप्त होंगे।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने बिंदुवार की गई तैयारियों की बिंदूवार जानकारी दी।
इस दौरान निर्देशित किया गया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, रुट लाईन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
आगे संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने से सबंधित निर्देश दिए गए।
सभी प्रतिनियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मियों को अपने आईडी कार्ड के साथ अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर एक्टिव व सतर्क रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की व्यवस्था व सुविधा में कमी न हो।
गौरतलब है की 25 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खूंटी में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
आज मुख्य कार्यक्रम स्थल खाद्य आपूर्ति विभाग सचिव,अमिताभ कौशल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव, मनीष रंजन एवं जल संसाधन विभाग के सचिव, प्रशांत कुमार, ADJ अभियान, संजय आनंद लाटकर, आई.जी, पंकज कंबोज, डीआईजी, अजय लिंडा एवं अन्य द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग स्थल, मुख्य कार्यक्रम, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन को पूर्ण व्यवस्थित रूप से कार्य करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न विभागों को संबंधित दायित्व निर्धारित किए गए हैं।
बिरसा कॉलेज स्टेडियम में प्रस्तावित महिला सम्मेलन के मुख्य आयोजन को लेकर सुरक्षात्मक पहलुओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप में भव्य तरीके के किया जा सके इसे लेकर प्रत्येक स्तर पर व्यवस्था संपन्न करें। बिरसा कॉलेज स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से संबंधित निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रपति के आगमन पर हेलिपैड की व्यवस्था एवं कार्केड पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की जिम्मेदारियों के संबंध में बताया गया।  इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर विशेष व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।
साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, भोजन, वाहन, विद्युत, बैठने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले स्टॉल एवं इसके उचित प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए गए।
उचित ट्रेफिक व्यवस्था, रूट लाइन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा – निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मी अलर्ट मोड़ में कार्य करें। सभी के उचित समन्वय से कार्यक्रम सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *