डीसी ने मुरहू प्रखण्ड के लक्ष्मी नारायण +2 उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण

खूंटी: प्रोजेक्ट RAIL के तहत जिले के चयनित कुल 23 विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्रों का गणित विषय का मूल्यांकन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर किया गया। चयनित विद्यालयों में कक्षा 9वीं में नामांकित कुल 2233 के विरूद्ध 2044 एवं कक्षा 10वीं में नामांकित कुल 2104 के विरूद्ध 1763 कुल 4337 के विरूद्ध 3807 (87.78% ) बच्चे साप्ताहिक मूल्यांकन हेतु उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने मुरहू प्रखण्ड के लक्ष्मी नारायण +2 उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि छात्रों के अधिगम स्तर में अपेक्षित वृद्धि लाने हेतु प्रोजेक्ट RAIL के तहत् साप्ताहिक मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। इस मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों की उपलब्धि स्तर की जानकारी प्राप्त हो सकेगी जिससे शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर में और सुधार करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इस कार्यक्रम से लाभान्वित होकर आगामी मैट्रिक की परीक्षा में छात्र अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सकेंगे।

उपायुक्त ने बच्चों से मिलकर साप्ताहिक परीक्षा संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यक है कि प्रतिस्पर्धा के लिए विद्यार्थी तैयार रहें। साथ ही आवश्यक है कि छात्र – छात्राएं अपने अकादमिक सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें।

उन्होंने कहा कि आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक परीक्षा के माध्यम से बच्चे अपनी प्रगति का स्वयं भी आकलन करें। इससे उचित रूप से सुधार कर बेहतर दिशा में मेहनत कर सफल बनें।
उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के पश्चात दिनांक 17.07.2023 को सभी प्रश्नों के हल से संबंधित चर्चा की जायेगी एवं इसका प्रश्नों के हल से संबंधित निर्मित विडियो यू-ट्यूब में अपलोड कर सभी छात्रों को दिखाया जायेगा ताकि उनकी शंका का निवारण किया जा सके।
उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने प्रखण्ड के चयनित विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, खूँटी, MGNF फेलो संजना पात्रो द्वारा तोरपा एवं रनिया, जिला शिक्षा अधीक्षक खूँटी द्वारा कर्रा एवं खूँटी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी खूँटी द्वारा अड़की प्रखण्ड के विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया। साथ ही जिले के सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड / संकुल साधनसेवियों द्वारा भी विभिन्न विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *