सीतामढ़ी में लगेगी माता सीता की सबसे ऊंची प्रतिमा
हरिद्वार : रामायण रिसर्च काउंसिल माता सीता की जन्मस्थली बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने जा रही है।12 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाने वाली अष्टधातु की माता सीता की इस प्रतिमा के साथ ही पूरे क्षेत्र को शक्तिपीठ के रूप में विकसित करने की योजना है। प्रतिमा के चारों ओर वृत्ताकार रूप में श्रीभगवती सीता माता के जीवन-दर्शन को दर्शाते हुए 108 प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
शक्तिपीठ की स्थापना के लिए सभी 51 शक्तिपीठों संग बाली, इंडोनेशिया, श्रीलंका (अशोक वाटिका) और ऐसे सभी स्थल जहां-जहां माता सीता के चरण पड़े थे, वहां से जोत, मिट्टी और जल लाकर शक्तिपीठ की भूमि में मिलाई जाएगी।।रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज और राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि ने जूना अखाड़े में हुई पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।