जनहित के कार्यों के बजाय कोयला, बालू, गिट्टी के कालाबाजारी, तुष्टीकरण व ट्रांस्फर-पोस्टिंग में व्यस्त है राज्य सरकार : सुनील सिंह
चतरा : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के नेतृत्व में किया प्रखंड कार्यालय का घेराव। सांसद सुनील सिंह ने महागठबंधन के नेताओं और हेमंत सरकार पर बोला तीखा हमला। कहा जनहित के कार्यों के बजाय कोयला, बालू, गिट्टी के कालाबाजारी, तुष्टीकरण व ट्रांस्फर-पोस्टिंग में व्यस्त है राज्य सरकार। सांसद ने हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण व भय का वातावरण प्रदेश में होने का लगाया आरोप।
कहा रोजी-रोटी पर आफत के साथ-साथ मां-बहनों की सुरक्षा पर भी है संकट। महागठबंधन नेताओं द्वारा भाजपाइयों को पटक-पटक कर मारने के बयान पर भी किया पलटवार। कहा चूड़ी नहीं पहने हैं भाजपा कार्यकर्ता, गठबंधन के नेताओं और मुख्यमंत्री को समय आने पर पूरजोर और समुचित देंगे जवाब। सांसद ने कहा हेमंत सोरेन को सत्ता से बेदखल करने तक जारी रहेगा आंदोलन। सुखाड़ को लेकर राज्य सरकार द्वारा केंद्र को समुचित रिपोर्ट नहीं भेजने और केंद्र द्वारा राशन का आवंटन मिलने के बावजूद कार्डधारियों को समुचित राशन नहीं देने का भी राज्य सरकार पर लगाया आरोप।
कहा केंद्र सरकार को बदनाम कर अपनी खामियों पर पर्दा डाल जनता को गुमराह कर रही राज्य सरकार।