श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के द्वारा भव्य महाअष्टमी शोभायात्रा निकाली गई

श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा कोषाध्यक्ष मनोज नायक के नेतृत्व में आज भव्य महाअष्टमी की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा रात्रि 8 बजे से डोरण्डा के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई जो विभिन्न अखाड़े को लेते हुए शिव मंदिर महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद समाप्त हूई शोभायात्रा घाघरा से प्रारंभ होगी जो कुसई, कुम्हार टोली, 56 सेट, होते तुलसी चौक पहुंची एजी कॉलोनी, से निकलने वाली शोभायात्रा कठहल मोहल्ला, झंडा चौक बाजार मोहल्ला को लेते हुए यूनिश चौक पहुंचेगी लोअर हिनू की शोभायात्रा मणिटोला, पत्थर रोड, जोधामंदिर, भवानीपुर को लेते हुए काली मंदिर रोड होते हुए रविदास मोहल्ला होते हुए मिस्त्री मोहल्ला बेलदार मोहल्ला को लेकर यूनिश चौक पहुंचेगी वहां से यूनिस चौक से जैन मंदिर रोड होते हुए तुलसी चौक होते हुए शिव मंदिर महावीर मंदिर पहुंची जहां श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति द्वारा इस भव्य झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस वर्ष झांकी में शुंभ निशुंभ वध, राम दरबार, माता रानी द्वारा रावण वध, शिव तांडव, भैरवनाथ वध, सहित दर्जनों आकर्षक झांकी की प्रस्तुति की गई । झांकी प्रतियोगिता में बंपर पुरुस्कार 11 हजार रुपया प्रथम पुरस्कार 5100 ,द्वितीया पुरुस्कार3100 ,तृतीया पुरुस्कार2100,रु दिया गया साथ ही सभी झांसी प्रस्तुत करने वाले को ट्रॉफी भी प्रदान की गई डोरण्डा में इस वर्ष सुंदर सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की गई मिसकोर्ट मैदान महावीर मंडल के द्वारा आकर्षक लाइट चंदन नगर के 12 बड़े गेट के रूप में लगाई गई जिसकी सुंदरता देखने लायक है महावीर सेवा संघ द्वारा झंडा चौक महावीर मंदिर को भव्य तरीके से महावीर मंदिर को सजाया गया डोरण्डा के सभी अखाडो को सभी मंदिरों को भव्यता प्रदान करने के लिए साज सजा की गई पूरे डोरण्डा क्षेत्रों में महावीरि झन्डा लगा गए हैं पूरा डोरण्डा राम मय हो गया है अष्टमी के शोभायात्रा में हजारीबाग, उड़ीसा, बंगाल, के ताशा पार्टी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे सभी राम भक्तों अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए श्रीराम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में राम भक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा में मुख्य रूप से रामजीलाल शारदा बजरंग प्रसाद गुप्ता सुरेश प्रसाद राकेश पाल अशोक सराफ बीके विजय प्रेम गुप्ता आलोक दुबे मनोज बर्मा राजू चौरसिया अनिल गुप्ता योगेश्वर दुबे दीपू वर्मा दीपक राम अंकित सिंह जयदेव घोष संजय वर्मा शंभू गुप्ता राजकुमार सिंटू विजय वर्मा सम्मी गुप्ता बिट्टू चंद्रा शुभम वर्मा सनी वर्मा नीरज गुप्ता रोहित ठाकुर सोनू सिंह रूपेश सिंह अमर भारती टापू घोष उमेश गुप्ता इंदु राम डिंपल नाग संजय राम मनोज नायक उमेश बर्मन चंदन गुप्ता पंकज श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *