मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के प्रति सहानुभूति पूर्ण व्यवहार के साथ उसे कानूनी रूप से सहायता करना आवश्यक
खूंटी : डीएलएसए, खूंटी द्वारा सदर अस्पताल, खूंटी के सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में डालसा, सचिव, श्री सी मनोरंजन कुमार ने कहा कि हम सब ऊपर से भले ही स्वस्थ दिखाई देते हैं, लेकिन वास्तव में क्या हम सब मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, यह बहुत ही गंभीर विषय है ।
उन्होंने कहा कि यह दिवस दुनिया भर में लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए है। यह उत्सव सुनिश्चित करता है कि हम सब इस मुद्दे पर कितने जागरूक हैं और अपने मन मस्तिष्क की देखभाल किस प्रकार करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हम मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के प्रति सहानुभूति पूर्ण व्यवहार रखें और उसे कानूनी रूप से सहायता करें। उसके जीवन का अधिकार से उससे वंचित न किया जा सकता, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने शीला बरसा बनाम भारत संघ में यह आदेश दिया था। यह व्यवस्था दी थी कि कोई भी मानसिक रोगी व्यक्ति का कानूनी हक एवं जीने का अधिकार उनसे छीना नहीं जा सकता है और उसे तुरंत इलाज कराने की आवश्यकता है।
इस मौके पर सदर अस्पताल सिविल सर्जन अन्य चिकित्सा पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता श्री पाठक जी, पैरा लीगल वालंटियर एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।