कैरम खिलाड़ी ममता का डाक सहायक पद पर उड़ीसा में चयन
गणादेश ब्यूरो
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत चनपटिया की कैरम खिलाड़ी ममता को जॉब मिल गया है। कैरम की बोर्ड पर अपनी अंगुलियों का जादू बिखेरने वाली चनपटिया की बेटी ममता कुमारी का चयन खेल कोटा से डाक विभाग के पोस्टल असिस्टेंट के पद पर उड़ीसा में हुआ है। चनपटिया की ममता ने चनपटिया से बेतिया, पटना और दिल्ली के साथ अंतर्राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी तक का सफ़र तय किया है। उड़ीसा में चयन के बाद योगदान देने के लिए ममता उड़ीसा रवाना हो गई है। उसने विषम परिस्थितियों का सामना कर खेल के क्षेत्र में उड़ान भरकर राष्ट्र का मान बढाया है। वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। गरीब परिवार मे पली-बढ़ी ममता ने कम उम्र में उतार-चढ़ाव भी देखी है। चनपटिया की ममता कुल छ्व बहन हैं। चार सगी बहनें कैरम की माहिर खिलाड़ी है। पिता एक निम्नवर्गीय किसान हैं तो वही माता एक कुशल गृहणी है।
बता दें कि भारतीय डाक विभाग ने जुलाई 2022 में खेल कोटा के अंतर्गत विभिन्न खेलों से 17 पद पर आवेदन आमंत्रित किया। इसमें ममता कुमारी भी अभ्यर्थि थी। प्रक्रिया में चयन एवं साक्षात्कार के बाद ममता का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जिससे उसका चयन डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट के पद पर हुआ। ममता के अनुसार खिलाडियों को जॉब और रुपए मिलने के साथ-साथ आत्मबल तो बढ़ता ही है। उनके अन्दर देश के लिए कुछ करने का ज़ज्बा भी बढ़ता है। ममता ने अपनी सफलता का श्रेय माता चिंता देवी, पिता श्याम किशोर प्रसाद, कैरम संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, राष्ट्रीय अंपायर इरशाद हुसैन, सचिव भरत भूषण और अंतर्राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी काजल कुमारी व खेल प्रेमियों को दी है।