बेटुल एवं टांडिल में काँग्रेस पार्टी की हुई बैठक, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा
गोला: मंगलवार को बेटुल गाँव व टांडिल गाँव में पंचायत अध्यक्ष जिलेबी नायक की अध्यक्षता में काँग्रेस पार्टी की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से गोला प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष संतोष सोनी, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग सहपंचायत प्रभारी कमलेश कुमार महतो उपस्थित हुए।
◆ बैठक की मुख्य एजेंडा :-
(1) भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा
(2) पंचायत के राजस्व गाँव में विभिन्न सार्वजनिक समस्याओं को प्रथिमकता के आधार सूचीबद्ध कर विधायक के सम्मुख रखना तथा
(3) अन्यान्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई,
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि सभी प्रखंडो में बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम किया जाएगा, साथ ही भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का प्रयास करेंगे । रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी के विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग कमलेश कुमार महतो ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा गोला प्रखंड में सबसे बढ़िया होगा। ग्रामीणों ने आग्रह कर आवेदन सौंपा कि इस पंचायत में 10 वर्षो से बन कर तैयार है उपस्वास्थ्य केंद्र जिसको सुचारू रूप से चलाने की माँग की। इसी के मद्देनजर सिविल सर्जन से बात कर बताया गया कि बहुत जल्द स्वास्थ्य सुविधा शुरू की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से विरेंद्र मुंडा, एमडी मारूफ, राम कृष्ण महतो, हीरालाल मुंडा, देवचंद महतो, सीताराम महतो, सुखदेव महतो, बिनोद कुमार, गुढवा महतो, ज़ानकी मुंडा, निरंजन राजकुमार, मानसू करमाली आदि कार्यकर्ता शामिल थे ।

