क्षेत्र में इस तरह का शोरूम खुलना बहुत खुशी की बात है:चंद्रप्रकाश चौधरी

रजरप्पा :चितरपुर ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को अनन्या बजाज फेस्टिवल ओटलेट का उद्घाटन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि लंबोदर महतो सहित कई अथितियो के साथ सामूहिक रूप से ऑटलेट का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बुक्के देकर किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा की चितरपुर जैसे छोटे क्षेत्र में इस तरह का शोरूम खुलना बहुत खुशी की बात है।स्थानीय लोगो को अब बाइक खरीदने या उसकी जानकारी लेने के लिए दूर -दराज जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।वही शोरूम के प्रोपराइटर अतुल चंद पोद्दार और राजेश गोल्डी ने बताया की सारदीय नवरात्र का शुभ अवसर पर चितरपुर जैसे क्षेत्र में हमने अनन्या बजाज फेस्टिवल आउटलेट खोलकर एक अच्छी पहल की है जिससे स्थानीय लोगो को बहुत सुविधा मुहैया कराया जायेगा।दुर्गा पूजा के अवसर पर ग्राहकों को कुछ डिस्काउंट भी दिया जायेगा।जिससे लोग अपनी सपनो के बाइक को खरीद कर अपनी ख्वाहिशें पूरी कर सके।

इनकी थी उपस्थिति

रजरप्पा थाना प्रभारी विद्याशंकर ,श्याम भगत, डीएस मंडल, डिएभी प्राचार्य एच के झा,आजसू पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ता अमृत लाल मुंडा,एजेके एस एस रजरप्पा के अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ,चितरपुर पूर्वी मुखिया भानु प्रकाश महतो,भवन निर्माण के एसडीओ संजय कुमार, जेई जय उराव, अवध कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *