झामुमो ने राजधानी रांची में किया विरोध मार्च ,सीएम हेमंत सोरेन को भाजपा द्वारा बदनाम करने का लगाया आरोप

रांची : लीज माइंस मामले पर चुनाव आयोग द्वारा स्पष्टीकरण मामले पर झामुमो खुलकर सीएम हेमंत सोरेन के समर्थन में उतर गया है.रविवार को राजधानी रांची के हरमू मैदान से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया.विरोध मार्च का नेतृत्व पार्टी के महासचिव बिनोद कुमार पांडेय और झामुमो खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे. झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन एक आदिवासी नेता हैं, इसलिए भाजपा से बदनाम कर रह है.

बिनोद पांडेय ने कहा कि गठबंधन की सरकार में सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है. गांव-गांव विकास की योजना पहुंच रही है.लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है. यह सब भाजपा को देखा नहीं जा रहा है. भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए सीएम हेमंत सोरेन को बदनाम किया जा रहा है. लेकिन भाजपा की यह साजिश कभी भी सफल नहीं होगी। वहीं खूंटी झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि एक साजिश के तहत सीएम हेमंत सोरेन को फंसाया जा रहा है . झामुमो के एक एक कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करेगा। साथ ही कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के साथ झारखण्ड की जनता है. राज्य के आदिवासी-मूलवासियों का उनको समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को फंसाने वाले को हमलोग बेनकाब करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *