बिजली व पानी के लिए भाजपा ने भरी हुंकार

रजतनाथ
बोकारो: जिला भारतीय जनता पार्टी ने जन मुद्दों खासकर पानी, बिजली, गली, नाली, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार आदि जन सुविधाओं को दुरूस्त करने को लेकर झारखंड सरकार के विरूध हुंकार भरी। ढोल नगाड़ों व पार्टी ध्वज के साथ कार्यकर्ता इस मार्च में मौजूद रहे। भाजपा के इस विरोध-प्रदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, धनबाद सांसद पीएन सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण , जिला उपाध्यक्ष लीला देवी सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.। आक्रोश मार्च चास स्थित पटेल मार्किट से शुरू होकर मेन रोड, पुराना बाजार, महावीर चौक , धर्मशाला चौक से होते हुए 4 किलोमीटर की दूरी तय कर चास नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने नुकड़ सभा कर कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारा बुलंद करते हुए इस गुंगी बहरी सरकार को जगाने का आहवान किया। बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम का समर्थन करते हुए जगह जगह पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता के लिए सबसे जरूरी बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधा देने में विफल रही है। मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे में नाकाम रही है।् भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। ऊपर से बिजली की कटौती से हर कोई परेशान है। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पेयजल और बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी झारखंड के सभी नगर निकायों,नगर परिषद और नगर पंचायतों के कुल 50 स्थान में आंदोलन करेगी। बीजेपी का यह आंदोलन 23 अप्रैल से लेकर आज तक चला। भाजपा महामंत्री संजय त्यागी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौपा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रगति शंकर, लीला देवी, अर्चना सिंह, माथुर मंडल, विनय आनंद, महेंद्र राय, अविनाश कुमार व अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *