सावन की अंतिम सोमवारी पर मंदिरों में होंगे कई कार्यक्रम
साहिबगंज
सावन की अंतिम सोमवारी पर आज साहिबगंज के विभिन्न मंदिरों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एक ओर जहां डाकी नाथ महादेव मंदिर चौक बाजार में श्रृंगारी पूजा के साथ भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । वहीं दूसरी ओर बाबा गणेश्वर नाथ महादेव मंदिर नगर थाना साहिबगंज में भजन संध्या का विशेष आयोजन किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए गणेश्वर नाथ महादेव मंदिर नगर थाना के अध्यक्ष कालिदास पाठक एवं सचिव विकास गुप्ता ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को विशेष आकर्षक बनाने के लिए मंदिर के विशेष सज्जा का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक सोमवार की भांति इस सोमवार पर भी 51 किलो दूध का खीर प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा। विकास गुप्ता ने बताया कि भागलपुर और मालदा जिले के भजन कलाकारों के द्वारा सायंकाल मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का भव्य आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया है। भजन संध्या कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति अधिक से अधिक सुनिश्चित हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है मंदिर समिति के सदस्य पूरी तन्मयता के साथ सावन के अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण और भजन के आनंद में अपनी सहभागिता निभाएंगे।