प्रेम प्रसंग में असफल युवक ने युवती पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का किया प्रयास, घटना दुमका की

दुमका: प्रेम प्रसंग में असफल युवक अपनी शादी के बाद भी युवती को शादी करने के लिए धमकाया और इनकार करने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। गंभीर हालत में युवती का दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।इधर मामले को लेकर गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाया है।

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा, ‘दुमका में पेट्रोल से एक युवती को जलाकर मारने के मामले की आग अभी बुझी नहीं कि जरमुंडी थाने के भालकी गांव में किसी राजेश राउत नाम के युवक ने उन्नीस वर्षीया युवती को पेट्रोल डाल जला कर मारने का प्रयास किया है। झारखंड में क़ानून व्यवस्था की इससे बदतर स्थिति और क्या हो सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामा की भैरवपुर की 19 वर्षीय मारुति कुमारी नामक युवती का हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के राजेश रावत से प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन बाद में किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई। इसी बीच युवती अपने नाना किशन रावत के घर भालकी गांव के भरतपुर टोला में आई थी। इसी दौरान गुरुवार देर रात मारुति के नाना के घर मे ही पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल मारुति कुमारी को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मारुति कुमारी के बेहतर इलाज के लिए भाजपा की ओर से दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

पीड़िता और एसडीपीओ दोनों ने अपने बयान में बताया कि राजेश राउत ने दो दिन पहले मारुति को धमकी दी थी कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो वही हाल करेंगे जो दुमका की लड़की के साथ हुआ था।

गौरतलब हो कि इसके पूर्व अंकिता नामक नाबालिक को भी शाहरुख और उसके सहयोगियों ने जिंदा जला दिया था। यह मामला पूरे देश भर में सुर्खियों में रहा है। उसके बाद फिर से इस तरह के कांड दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *