कृषक मित्र महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक ममता देवी से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
गोला- झारखंड कृषक मित्र महासंघ के रामगढ़ जिला अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी से गोला स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुशल मजदूरों के मजदूरों के बराबर मानदेय लागू करने, उम्र सीमा 65 वर्ष सुनिश्चित करने, कृषि विभाग की सभी बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, मृतक के आश्रितों को नौकरी देने एवं बीमा भत्ता देने की मांगें शामिल हैं। जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि कृषक मित्रों का चयन हुए 11 वर्ष बीत चुके हैं। इस बीच राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के कृषि कार्यक्रमों में कृषक मित्रों ने दिन-रात कड़ी मेहनत करके योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। इसके अलावा खाद वितरण, बीज वितरण, पशु गणना, कृषि यंत्र आवेदन, किसान कार्ड वितरण, किसानों को केसीसी दिलाना, मनरेगा कार्ड, योजना बनाओ अभियान, मिट्टी नमूना संग्रह, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आपदा राहत, प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम, किसान पंजीकरण, धान अधिप्राप्ति, फसल बीमा, सहित अनेकों कृषि कार्य में कृषक मित्रों ने अपना योगदान दिया है। लेकिन आजतक कृषक मित्रों को एक रूपया भी मानदेय के रूप में नहीं मिला। जबकि हमारी तरह आत्मा के अधीन अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के लिए सम्मानजनक मानदेय दिया जा रहा है। इसे लेकर कृषक मित्रों ने विधायक ममता देवी को ज्ञापन सौंपते हुए झारखंड प्रदेश कृषक मित्रों का मानदेय लागू करवाने हेतु मॉनसून सत्र में विधानसभा में आवाज उठाने एवं उनकी मांगों पर विचार करने का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार के अलावे जिला सचिव हरि महतो, प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार महतो, सदस्य सुधीर कुमार अकेला, दुलमी प्रखंड अध्यक्ष सहजनाथ महतो, मो. ऐहशानुल हक, रमेश कुमार शर्मा, बलदेव महतो, चेतलाल महतो, पंकज महतो, जगमोहन महतो, कपिल इंदु, त्रिलोकी महतो, रामप्रसाद महतो, दिलेश्वर कुशवाहा सहित कई कृषक मित्र शामिल थे।