कर्त्तव्य हीनता पर ग्रामीण आवास सहायक का अनुबंध रद्द, सेवा समाप्त

बेतिया गणादेश:पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने कार्य के प्रति लापरवाही, अनियमितता, कर्त्तव्य हीनता तथा अन्य गंभीर आरोप को लेकर तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक, पतिलार एवं महिपुर भतौड़ा धर्मेन्द्र कुमार शर्मा का अनुबंध रद्द कर दिया है। उपर्युक्त गामीण आवास सहायक के कार्य में लापरवाही, अनियमितता के आरोप के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगहा-01 ने साक्ष्य के साथ अनुबंध रद्द करने की अनुशंसा किया। जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक लिया। जिला पदाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण ने उपर्युक्त ग्रामीण आवास सहायक का अनुबंध रद्द कर दिया। उप विकास आयुक्त अनील कुमार के हवाले से जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि ग्रामीण आवास सहायक पद पर रहते हुए शर्मा ने अस्थायी सूची से प्रखंड के अभिलेखों से मिलान तथा सुपात्र परिवार/लाभुकों का चयन, नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर आवास निर्माण की प्रगति का अनुश्रवण, निर्माणाधीन आवासों/पूर्ण आवासों की फोटोग्राफी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समय-समय पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का दायित्व गामीण आवास सहायक के रूप में धर्मेन्द्र कुमार का रहा। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र कुमार शर्मा का नियोजन आवास योजना को ससमय पारदर्शी रुप से क्रियान्वयन करने के उदेश्य से किया गया, उसमें ये पूर्णतः विफल रहे हैं। उन्होंने निर्धारित दायित्व का अनुपालन नहीं करने के कारण जहां एक तरफ गैर अहर्ता प्राप्त व्यक्ति को आवास योजना से लाभान्वित किया गया। दूसरी तरफ योजना के प्रगति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो उनके कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं संदिग्ध प्रवृति का घोतक है।उपर्युक्त के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगहा-01 से प्राप्त अनुशंसा एवं ग्रामीण विकास विभाग के संकल्प संख्या-165209 की कंडिका-11 में उल्लेखित प्रावधान अंतर्गत धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक, गाम पंचायत राज पतिलार एवं महिपुर भतौड़ा, प्रखंड-बगहा-01 का अनुबंध रद्द कर, तत्काल प्रभाव से अनुबंध आधारित सेवा समाप्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *