झारखंड के साथ बिहार में बिजली व्यवस्था चरमराई, बिहार में 1000 मेगावाट और झारखंड में 350 मेगावाट की कमी

रांचीः झारखंड के साथ बिहार की भी बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। झारखंड में लगभग 350 मेगावाट बिजली की कमी हो रही है। वहीं डीवीसी कमांड एरिया के सात जिले हजारीबाग, चतरा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़ और कोडरमा में आठ से दस घंटे बत्ती गुल रह रही है। राजधानी रांची में भी बिजली की कटौती की जा रही है। वहीं बिहार में मांग और आपूर्ति का अंतर 1000 मेगावाट तक पहुंच चुका है. गर्मी को देखते हुए बिजली की मांग बढ़ गई है, वहीं आपूर्ति तय सीमा से काफी कम हो रही है. ऐसे में पावर कट लगाने की संभावना बढ़ गई है., बिहार में फिलहाल 6200 से 6400 मेगावाट बिजली की जरूरत है. दूसरी तरफ, मांग के मुकाबले 1000 मेगावाट बिजली की कम आपूर्ति की जा रही है. बिहार को फिलहाल 5400 मेगावाट बिजली ही मिल रही है. दरअसल, बिहार सरकार और एनटीपीसी के बीच 5200 मेगावाट बिजली उपलब्‍ध कराने का करार है, लेकिन बिजली उत्‍पादक कंपनी की ओर से फिलहाल 4200 मेगावाट बिजली की ही आपूर्ति की जा रही है. यदि यही स्थिति बरकरार रही तो आने वाले समय में प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्‍या गहरा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *