सरकार ने जिलों के डीसी पर तरेरी आंखे, कहा नहीं चलेगा व्हाट्सअप पर छुट्टी लेने का मैसेज
रांचीः राज्य सरकार ने जिलों के डीसी पर आंखे तरेरी है। छुट्टी के मामले पर राज्य सरकार ने कड़ा रूख अख्तिय़ार किया है। जिले के डीसी अगर व्हाट्सएप पर छुट्टी लेने का मैसेज करेंगे, तो सरकार इस पर एक्शन लेगी। इस मामले में कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद जिले के डीसी इमरजेंसी लीव और हेडक्वाटर छोड़ने की अनुमति लेने में भी सरकार के डायरेक्शन का पालन नहीं हो रहा है। कई जिलों के डीसी सिर्फ वाह्टसअप नंबर पर मैसेज डालकर अवकाश पर चले जा रहे हैं.जो उचित नहीं है। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों के डीसी को हेडक्वाटर छोड़ने से पहले चीफ सेक्रेट्री और कार्मिक विभाग के ई मेल पर मेल करना होगा।

