खूंटी में अफीम की अवैध खेती को चिह्नित कर विनष्टिकरण की कार्रवाई में तेजी

खूंटी :अड़की प्रखंड अंतर्गत तोड़ांग पंचायत के दूरस्थ ग्राम बड़ानी में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाकर 5 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, एएसपी अभियान, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। इसी कड़ी में उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पोस्ते की खेती से हानि के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया। साथ ही उन्हें मौसमी खेती करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सरसों का बीज एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किए गए।

मौके पर उपायुक्त ने अफीम व पोस्ते से होने वाले नुकसान के साथ-साथ कानूनी उलझनों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया।
ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उपायुक्त ने कहा कि उपस्थित ग्रामीणों से अपने ग्राम के लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजना का चयन करें। साथ ही इससे संबंधित निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10 ग्रामीणों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि उन्हें प्रशिक्षण हेतु रांची भेजा जा सके और अड़की प्रखंड में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने का प्रयास किया जाए।

उन्होंने कहा कि पोस्ते के पौधे बेचने वाले व्यक्ति एवं खेती की जा रही जगहों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोगों को अफीम की खेती का त्याग कर लेमन ग्रास, चीकू, ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती के लिए लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वैकल्पिक खेती के लिए जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले में उपायुक्त के निर्देश पर छापामारी कर अवैध अफीम का विनष्टीकरण करने की गति में तेजी आई है एवं अफीम की खेती में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले में हो रही अफीम की खेती को चिह्नित कर नष्ट करने का अभियान को तीव्र किया जाना चाहिए।
इस दिशा में की जा रही कार्रवाई की गति में तेजी लाने की आवश्यकता है ताकि इसका दूरगामी प्रभाव प्राप्त हो सके और खूंटी जिला को अफीम की खेती से मुक्त किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के मारंगहादा, चलकद और मुरहू में जरेनियम, लेमन ग्रास के अवसान केंद्र अधिष्ठापित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिला पर्यटन हब के रुप में ख्याति प्राप्त कर रहा है।

उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी , थाना प्रभारी एंव रेंजर के नेतृत्व में टीम का गठन कर संबंधित अधिकारियों को जिला स्तरीय छापामारी दल का गठन कर औचक छापामारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अवैध मादक द्रव्य के कारोबार में संलिप्त मुख्य अभियुक्त को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत निरुद्धात्मक की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *