अग्रवाल सभा के स्थापना दिवस पर अग्रवरिष्ठजनों को किया गया सम्मानित

रांची : अग्रवाल सभा राँची का 46वाँ  स्थापना दिवस समारोह, लाल बहादुर शास्त्री जयंती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती, पूर्व अध्यक्ष व मंत्रीगणों का सम्मान,17वें वरिष्ठ अग्रजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जाँच एवं सहभोज का भी आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी सुशील कुमार लोहिया उपस्थित हुए। दीप प्रज्जवलन करते हुए श्री लोहिया ने महाराजा अग्रसेन को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम  का विधिवत् उद्घाटन किया। मंचासीन मुख्य अतिथि श्री सुशील कुमार लोहिया (प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी), निवर्तमान अध्यक्ष श्री रतन कुमार मोर, अध्यक्ष नन्द किशोर पटोदिया मंत्री मनोज कुमार चौधरी, जयंती संयोजक   सज्जन कुमार पाड़िया, कार्यक्रम संयोजक  प्रकाश चन्द बजाज हुए। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर पटोदिया ने सुशील कुमार लोहिया एवं प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल को पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। किया। मंच संचालन प्रमोद अग्रवाल ने किया एवं गांधी जी एवं शास्त्री जी के स्मरण में रघुपति राघव राजा राम एवं संत तूने कर दिया कमाल भजन प्रस्तुत किया तथा श्रीमती मंजु केडिया एवं सहयोगियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर पाटोदिया ने स्वागत भाषण दिया।नंद किशोर पाटोदिया ने पूर्व अध्यक्षगणों को व मनोज चौधरी ने पूर्व मंत्रीगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इसके पश्चात् वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान श्री सुशील कुमार लोहिया ने किया।
श्री सुशील कुमार लोहिया ने कहा कि इन्सान किसी को भी सम्मान देता है तो उसे भी सम्मान मिलता है। अग्रवाल समाज द्वारा यह अनुक्रनीय कार्य है। परिवार मेें बच्चों को संस्कार, बड़ो का आदर, बुर्जुगों के अनुभव का लाभ व्यक्तिगत ,सामाजिक एवं धार्मिक जीवन में सदैव विराजमान रहता है। समाज सेवा में अग्रवाल समाज की भूमिका अग्रणीय है व मिसाल स्थापित करती है। धरती में कहीं भगवान है वो बुजुगों के चरणों के आर्शीवचन में है। मै आज भी अपने अभिभावक की कमी अनुभव रूपी आर्शीवचन में महसुस करता हुँ। माता -पिता कभी थे नहीं सदैव होते है। परिवार में बुजुगो का सम्मान, सेवा, सहयोग करने भावना बड़े पुण्य से मिलता है। बुजुगों को परिवार के सदस्यों द्वारा समय देना चाहिए। उनके मातृत्व एवं त्याग भावना का अनुसरण अपने जीवन में करना चाहिए।
सम्मान समारोह में कुल 13 महिला एवं 16 पुरुष वरिष्ठ  अग्रजनो को शाॅल, स्मृति चिन्ह एवं धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले वरिष्ठ अग्रजन- श्री राजकुमार गाड़ोदिया, श्रीमती सुधा गाड़ोदिया, श्री चंडी प्रसाद डालमिया, श्रीमती शारदा देवी डालमिया, श्रीमती सावित्री देवी जैन, श्री कृष्णा जेजानी, श्रीमती शांति देवी जेजानी, श्रीमती शकुंतला देवी खोवाल, श्री विनय कुमार मोदी, श्री ओमप्रकाश मुरारका, श्री राजेंद्र कुमार सरावगी, श्री विनोद कुमार मोदी, श्रीमती सीता मोदी, श्री गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, श्रीमती सुशीला देवी गाड़ोदिया, श्री ओम प्रकाश सरावगी, श्री आत्माराम पोद्दार , श्रीमती कलावती देवी, श्री रामावतार टाटिया, श्रीमती चंदा देवी टाटिया, श्रीमती कमला देवी पोद्दार, श्री मानिक चंद सरावगी, श्रीमती पिस्ता देवी पोद्दार, श्रीमती इंदिरा देवी, श्रीमती गीता देवी गाड़ोदिया, श्री पन्नालाल जालान, श्रीमती विमला देवी जालान, श्रीमती तारा देवी सराफ,श्रीमती तारा देवी सराफ, श्री सुशील कुमार लोहिया।
नागरमल मोदी सेवा सदन से आए हुए डॉक्टरों की टीम में के पी दारूका,ए के सिंह ,रमेश बजाज, एवं डॉ सुरेंद्र लव, उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री मनोज चौधरी ने दिया।
इस मौके पर-अग्रवाल सभा के सभी पूर्व अध्यक्षगण, पदाधिकारीगण, अग्रवाल महिला सभा एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
उक्त जानकारी अग्रसेन जयंती के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *