आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को मिशन मोड में संचालित करने का निर्देश

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में आयुष्मान कार्ड (गोल्डेन कार्ड) से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का नेतृत्व संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को मिशन मोड में संचालित का दिशा-निर्देश दिया गया। इसमें सभी प्रखंडों के पीडीएस डीलर, प्रज्ञा केंद्र के संचालक एवं एएनएम शामिल हुए।
मौके पर गोल्डेन कार्ड की महता की चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सभी योग्य लाभुकों को गोल्डेन कार्ड से अच्छादित करना जिला प्रशासन का दायित्व है। लाभुक परिवार के सभी सदस्यों को सरलता से गोल्डेन कार्ड प्राप्त हो, इस निमित जिला प्रशासन द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानवार शिविर लगा कर गोल्डेन कार्ड बनाने है। जिले में अहर्ता प्राप्त सभी लाभुकों गोल्डेन कार्ड से सौ फिसदी अच्छादित करने हेतु करने जन वितरण प्रणाली दुकानवार प्रज्ञा केंदों के संचालकों, ऑपरेटरों, स्वास्थ्य विभाग के एएनएम/एमपीडब्ल्यू की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिले में आगामी 19 जनवरी मिशन मोड में अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाए जायेंगे। साथ ही इसे लेकर पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी के जाएगी। साथ ही इसमें सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को उनकी भूमिका से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *