राष्ट्रीय लोक अदालत में 8,358 मामलों का किया गया निस्तारण

खूंटी: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में शनिवार को जिला विविध सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश के द्वारा दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 07 बेैंचों का गठन किया था।
प्रथम बैंच में अपर जिला जज प्रथम श्री संजय कुमार, अधिवक्ता मिलन कुमार दास एवं श्री राजेश कुमार मौजूद थे।
द्वितीय बैंच में जिला जज द्वितीय श्री सत्यकाम प्रियदर्शी, अधिवक्ता श्रीमति ममता सिंह एवं श्री प्रेम प्रकाश होरो उपस्थित रहे।
तृतीय बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सत्यपाल, अधिवक्ता श्रीमति कविता कुमारी एवं श्री मदन मोहन राम उपस्थित रहे।

चतुर्थ बैंच में एसडीजेएम श्री दिनेश बाउरी, अधिवक्ता श्री आशीष कुमार एवं अनिमा तिर्की मौजूद रहे।

पंचम बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्री तुषार आनंद, अधिवक्ता श्री मुकुल कुमार पाठक एवं करम सिंह प्रमाणिक मौजूद रहे।

छठे बैंच में स्थाई लोक अदालत की सदस्य सुश्री मधु चंदा कुमारी रजक, श्री दीपक कुमार विद्यार्थी एवं अधिवक्ता मनोज कुमार ठाकुर मौजूद थे।
सातवें बैंच में उपभोक्ता फोरम की अध्यक्ष श्रीमती रीता मिश्रा, सदस्य श्री सुरेश कुमार राय एवं सदस्या सुश्री राधा रानी मौजूद रहीं।

आयोजित लोक अदालत में दिवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सभी सूलहनीय प्रकृति के मामले, बैंक ऋण, एमवी एक्ट, नगर पंचायत, परिवहन विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग एवं बिजली विभाग से संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये।

डालसा सचिव, मनोरंजन कुमार-1 के अनुसार उक्त लोक अदालत में 8,358 मामलों का निस्तारण किया गया। साथ ही 5,16,80,805 रुपये की राशि राजस्व के रुप में प्राप्त हुआ। लोक अदालत में निष्पादित उक्त मामलों में 200 वाद न्यायालय में लंबित मामले शामिल हैं।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार, एसडीएम अनीकेत सचान व अन्य अधिकारी सहित काफी संख्या में वादकारी, अधिवक्ता एवं पीएलवीएस व अन्य उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *