खूंटी जिले के 700 गांव में सक्रिय 132 बीसी सखी दूर-दराज के क्षेत्रों में घर-घर जाकर कर दे रही बैंकिंग सेवाएं
खूंटी :बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंड सखी बैंकों और ग्रामीण लोगों के बीच सेतु का काम कर रही हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों में अपनी विविध सेवाओं के साथ, वे पूरी पंचायत में घर-घर जाकर बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इंदु जायसवाल खूंटी के तोरपा प्रखंड के अम्मा ग्राम की रहने वाली हैं। इंदु खुशी महिला मंडल से जुड़ी हैं। उन्हें जेएसएलपीएस की ब्लॉक टीम द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बीसीएस की भूमिकाओं व जिम्मेदारियों के सम्बंध में जानकारियां दी गयी। प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने बैंक ऑफ बरोदा से जुड़कर बीसी एजेंट के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी अहम भूमिका निभाई है। पिछले साल से, इंदु ने 1350 व्यक्तिगत बैंक खाते खोले हैं और दूरस्थ आबादी को लाभान्वित करते हुए 647 लाख रुपये की राशि के 16588 लेनदेन सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। अपनी सेवाओं के लिए बैंक द्वारा प्रदान किए गए प्रोत्साहन के माध्यम से, वह प्रति माह दस से पन्द्रह हजार कमा रही हैं। इंदु ने न केवल अपने रोजगार सृजन का मार्ग खोला है बल्कि ग्रामीणों तक भी योजनाओं को पहुंचाने का बेहतर माध्यम बनी हैं।

