आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

रांची: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत में आयोजित शिविर में स्थानीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने विशेषकर अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ग्राम गाड़ी योजना के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों को योजना के लाभ की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उपायुक्त ने परिसंपत्ति का वितरण किया। कल्याण मंच से सावित्री बाई फुले किशारी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती-लंुगी साड़ी योजना, साईकिल वितरण, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, सिंचाई संयंत्र, मनरेगा जॉब कार्ड आदि का वितरण लाभुकों के बीच किया।
स्थानीय विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की एवं उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में लगे सभी विभागीय स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया। दोनों ने संबंधित कर्मियों को नियमानुसार योग्य व्यक्ति को लाभ देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि नये आवेदकों को योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदन प्राप्त करें।

बेहतर नीति के लिए फीडबैक दें -उपायुक्त

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है ताकि आम लोगों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना जा सके और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन उनके दरवाजे तक पहुंचे सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा आवेदन कैंप में प्राप्त किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में बेहतर तरीके से नई नीति बनाई जा सके और प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके इसके लिए फीडबैक जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *