राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकाने पर आईटी की टीम ने छापेमारी कर करोड़ों रुपए कैश बरामद किया

रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के उड़ीसा, रांची और लोहरदगा स्थित पांच ठिकानों पर आईटी का सर्वे कर रही है। IT की टीम बुधवार अहले सुबह ही रांची के रेडियम रोड स्थित सांसद के आवास और लोहरदगा स्थित आवास के साथ साथ ओडिसा के 3 ठिकानों पर सर्वे कर रही है। जो कि आज तक जारी है। कहा जा रहा है कि ओडिसा में ये रेड आज भी जारी है। ओडिशा आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शराब व्यापार से जुड़ी डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड और इस समूह की तीन अन्य कंपनियों के ठिकानों पर बुधवार के अहले सुबह छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने 300 करोड़ से अधिक कैश जब्त होने की बात कही जा रही है। यह कंपनी राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित है। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से अधिक नकदी जब्त की गई। इसे पश्चिम ओडिशा में सबसे बड़ी स्वदेशी शराब निर्माण और बिक्री कंपनियों में से एक कहा जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संबलपुर कॉरपोरेट ऑफिस में छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से ज्यादा की रकम भी जब्त की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी चल रही है। कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी थी, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *