पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश, गंभीर रूप से झुलसा युवक

गढ़वा: झारखंड में एसिड अटैक और पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की घटना में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले दिनों दुमका की बेटी को पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी थी। वहीं चतरा में एसिड अटैक से एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसे बेहतर ईलाज के लिए एम्स भेजा गया। अब फिर एक नया मामला गढ़वा से आया है। गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के नरही गांव में एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला देने का प्रयास किया गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। इस घटना में घायल युवक का नाम दीपक सोनी बताया गया है। युवक का सिर व चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक के अनुसार वह अपनी कार चलाकर जीविकोपार्जन करता है। वह शुक्रवार की देर शाम को चितविश्राम गांव से सटे नरही गांव स्थित अपने चाचा के घर के समीप कार खड़ा करने गया था। तब नरही गांव के कसमुद्दीन अंसारी और किसी अन्य व्यक्ति के बीच में झगड़ा हो रहा था। कस्मुद्दीन अंसारी भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था। कस्मुद्दीन अंसारी अपने घर में ही किराना की दुकान चलाता है। घायल दीपक सोनी के अनुसार उसने कस्मुद्दीन अंसारी को टोकते हुए कहा कि झगड़ा क्यों कर रहे हैं। किसी को गालियां क्यों दे रहे हैं। बताया गया कि गुस्से में आकर कस्मुद्दीन अंसारी ने दीपक से ही उलझ गया। दीपक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया। तब तक घटनास्थल के आसपास के कई लोगों ने वहां पहुंचकर आग बुझाया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *