बोकारो सेक्टर- 4 में 9अक्टूबर को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

-कुश्ती को बढ़ावा देने की जरूरत है: धर्मवीर
-कुश्ती खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें समाज: धर्मवीर।
बोकारो. सेक्टर 4 केन्द्रीय विद्यालय के सामने अवस्थित मैदान में 9 अक्टूबर को प्रातः 10बजे से बोकारो जिला कुश्ती संघ के द्वारा भव्य एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें झारखंड प्रदेश सीनियर स्टेट चैंपियनशिप हेतु खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो 14,15,16अक्टुबर को गोड्डा में सीनियर स्टेट चैंपियनशिप आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेंगे।विगत वर्ष भी बोकारो जिला पुरे झारखंड में ओवरऑल चैंपियन बना था।इस वर्ष पहली बार बोकारो से दो पहलवान खिलाड़ीयों का चयन 36वें नेशनल गेम्स गुजरात के लिए हुआ था और उनमें से एक सेमिफाइनल राउंड तक गया। बोकारो के लिए गर्व का विषय है। अगर बोकारो के होनहार इन खिलाड़ियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण,मैट एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त हो तो ये खिलाड़ी पहलवान ओलंपिक तक जाकर पदक लाओ सकते हैं। उपरोक्त बातें बोकारो जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि कल एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जिला के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी चंदन झा है और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेल बीएसएल तथा सेल एसआरयू के तथा विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी, डाक्टर, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *