गणेश देवा की पूजा अर्चना से मिलती है सुख समृद्धि शांति एवं मन को सुकून:चंद्रप्रकाश
छतरमांडू में सिद्धिविनायक गणपति बप्पा पूजा पंडाल का सांसद ने किया उद्घाटन।
रामगढ़ प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र छतरमांडू में गणेश श्री चतुर्थी के अवसर पर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ सदर के पार्षद धनेश्वर महतो शामिल हुए, अतिथियों द्वारा छतरमांडू चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बनाए गए पूजा पंडाल का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस मौके पर पूजा समिति के लोगों द्वारा संसद को फूल माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया तत्पश्चात पूजा समारोह में उपस्थित लोगों के बीच सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि सिद्धिविनायक गणपति बप्पा मानव समाज को सभी तरह की मनोकामना पूर्ण करता है तथा हिंदू धर्मावलंबियों ने सर्वप्रथम भगवान गणेश देवता की पूजा अर्चना की जाती है एवं सभी तरह के धार्मिक शुभ कार्य में प्रथम पूजन गणेश देवा का पूजा करना बहुत ही पवित्र माना गया है तथा भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से मानव समाज का कल्याण होता है तथा प्राणियों में सुख समृद्धि और शांति मिलती है तथा पवित्र मन को सुकून मिलता है तथा गणपति देवता सभी का मनोकामना पूर्ण करते हैं इस मौके पर मनोज सिंह दिलीप सिंह अंगेश सिंह सतीश सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, नीरज मंडल ,पंकज महतो, आजाद सिंह, पवन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पंकज सिंह ,रंजन सिंह ,उत्तम सिंह अमरदीप सिंह ,गुलाब चंद्र सिंह सहित दर्जनों पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।

