गणादेश खासः आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वालों की सूची में आरोपी अफसर गोपालजी तिवारी और बालकिशुन मुंडा भी शामिल

बाल किशुन मुंडा और गोपालजी तिवारी पर एसीबी में चल रहा मामला
बालकिशुन मंडा खान विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री का भी पद संभाल चुके हैं
राज्य सेवा के 42 अफसरों को दी जानी है आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति
रांचीः राज्य प्रशासनिक सेवा के आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति देने की जो सूची यूपीएएससी(संघ लोक सेवा आयोग) को भेजी गई है। उसमें आरोपी अफसर गोपालजी तिवारी और बालकिशुन मुंडा का नाम भी शामिल है। गोपालजी तिवारी पर भी आरोप लगा है। उनका एसीबी में मामला लंबित है। 2020 में एसीबी ने गोपालजी तिवारी पर पीई दर्ज किया था। एक और मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है। आइएएस बनने वालों की सूची में खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव बालकिशुन मुंडा का भी नाम शामिल है. मुंडा पर धनबाद में जिला परिषद के तहत एमपी-एमएलए फंड का विचलन का आरोप है। बालकिशुन मुंडा समेत धनबाद के तीन उप विकास आयुक्त समेत सात लोगों पर एसीबी की तरफ से जांच की जा रही है. बालकिशुन मुंडा और अन्य आरोपियों पर 7 करोड़ से अधिक की राशि का गलत तरीके से आवंटन और उसके विचलन का गंभीर आरोप लगा है, जिसकी पुष्टि एजी ने भी की है।
42 अफसरों को दी जानी है प्रोन्नति
राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 अफसरों को आइएएस कैडर में प्रोन्नति दी जानी है। इस बार वर्ष 2019, 2020 और 2021 की रिक्तियों के विरुद्ध 42 अफसरों को प्रोन्नति दी जानी है । वर्ष 2019 और 2020 दोनों की रिक्तियों में एकीकृत बिहार के समय 36 वीं और 37वीं बीपीएससी से नियुक्त अफसरों को प्रोन्नति मिलने की संभावना है वहीं वर्ष 2021 की रिक्तियों के विरूद्ध 38वीं बीपीएससी से नियुक्त अफसरों को प्रोन्नति मिलेगी।
ये अफसर बनेंगे आइएएस
राम नारायण, निसार अहमद, रवि रंजन मिश्रा, आलोक त्रिवेदी, संजय सिन्हा, मनोज जयसवाल, नागेंद्र कुमार सिन्हा, बालकिशुन मुंडा, एके सत्यजीत, शैलेश कुमार, शेखर जमुआर, गोपाल जी तिवारी ,अनिल कुमार सिंह, हरि कुमार केसरी, जगबंधु महथा, बिंदेश्वरी ततमा, इंदु रानी, अरुण वाल्टर सांगा, दशरथ चंद्र दास, सुमन कैथरीन, बालकिशन मुंडा, लालचंद, नेल्सन बागे, शशि प्रकाश झा ,अंजनी कुमार मिश्रा, संजय बिहारी अंबष्ट,अंजनी कुमार दुबे, अमित प्रकाश, संजय कुमार, अरविंद कुमार राय, पवन कुमार ,अनिल कुमार ,जय किशोर प्रसाद, कुमुद सहाय रवि रंजन, शशि भूषण मेहरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *