खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन

खूंटी: जिले के खूंटी, मुरहू एवं अड़की प्रखंड में स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुरहू प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार का कार्यक्रम स्कूल रूआर को लेकर आयोजित कार्यशाला का प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, अंचल अधिकारी श्रीमती मोनिया लता, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शांति धान सहित अन्य द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा बच्चों के समुचित विकास के लिए सभी शिक्षक और अभिभावक सहित स्कूल प्रबंधन समिति को विशेष ध्यान देना होगा ताकि ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन हो सके।
अंचल अधिकारी ने कहा कि आत्मविश्वास और आत्म शक्ति के साथ शिक्षक बच्चों को शिक्षा दें। ऐसे बच्चे जो स्कूल छोड़ चुके हैं, उन्हें स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालय से जोड़ा जाना चाहिए।
प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़िया ने कहा कि बच्चों को नशा पान से दूर करने का प्रयास करना होगा। बच्चे स्कूल में सिर्फ खाने आते हैं, इस पर भी शिक्षक को ध्यान देना होगा।
प्रखंड उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि बच्चों को स्कूल के लिए उत्प्रेरित करना शिक्षकों का भी काम है। बच्चे आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा बारहवीं तक हमारे गांव में पढ़ सके, इसके लिए समय≤ पर शिक्षकों की राय भी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा गांव के ही पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को शिक्षक या शिक्षिका के तौर पर संबंधित स्कूल में ज्वाइन कर शिक्षकों की कमी दूर किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *