जिला भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व पर कार्यशाला का आयोजन

खूंटी: जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में संगठन पर्व पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया।
स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कराते हुए कहा कि विगत एक महीने से हमलोग सदस्यता अभियान में लगे हुए हैं. सभी ने अच्छा काम किया है और जो कार्यकर्ता अभी तक 50 सदस्य नहीं बना पाए हैं वो एक दो दिन में अवश्य बना लें। संगठन कैसे बनेगी, मण्डल कमिटी कैसे बनेगी इस पर हमें ध्यान देते हुए कार्य करना है. संगठन की दृष्टि से खूंटी जिला झारखंड में प्रथम रहा है. यह सिलसिला जारी रहे यह ध्यान रखते हुए कार्य करें।
महापर्व कार्यशाला को बतौर संगठन पर्व जिला पर्यवेक्षक नारायण दास ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए मजबूत व सक्रिय बूथ जरूरी है. भाजपा का राजनीतिक लक्ष्य राष्ट्र निर्माण व सशक्त देश बनाना है.उन्होंने कहा कि बूथ समिति में महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करनी है.
कार्यशाला के अन्त में खूंटी जिला के संगठन पर्व चुनाव अधिकारी सह प्रदेश मंत्री नन्द प्रसाद ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा अभी संगठन पर्व मना रहा है. इसमें सभी को साथ मिलाते हुए संगठन का निर्माण करना है. क्योंकि अभी जो भी व्यक्ति संगठन पर्व से जुड़ेंगे वही कार्यकर्ता नव संगठन का निर्माण करेंगे और इसका विस्तार करेंगे. मण्डल में बुथ का गठन 12 फरवरी तक कर लेना है. और बुथ का गठन सही से हो तभी मण्डल मजबूत होगा, और मण्डल मजबूत होगा तभी जिला मजबूत होगा. बुथ कमिटी में 12 सदस्यों का चयन करना है और यह कार्य उसी बुथ के कार्यकर्ता करेंगे. गठन पर सामाजिक समिकरण पर भी ध्यान देना है. साथ ही 7 फरवरी तक मण्डल कार्यशाला कर लेनी है.
कार्यशाला में मंच संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग ने किया.
कार्यशाला में पूर्व जिला अध्यक्ष कांशी नाथ महतो, जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग, कैलाश राम, गंदौरी गुड़िया, कृपा सिंधु बेहरा,जिला मंत्री लक्ष्मी देवी, गोपाल स्वर्णकार, मंजु देवी, सुधीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रियांक भगत,जिला मिडिया सह प्रभारी महावीर राम, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, मण्डल अध्यक्ष क्रमशः पुरेन्द्र मांझी, राम ध्यान सिंह, अर्जुन पहान, मदन मोहन गोप, कलिन्दर राम, सीताराम नाग, विजय राम, परशुराम दास, जिला मोर्चा अध्यक्ष क्रमशः सीमा देवी, श्याम सोनी, संतोष त्रिपाठी, रोहित साहू, आईटी संयोजक आदर्श अंशुल, कार्यालय मंत्री राजेश महतो, मण्डल महामंत्री विकास चौधरी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *