कार्यकर्त्ता मेरी ताकत, मनोबल ऊंचा रखे, हर एक कार्यकर्त्ता बन्ना गुप्ता है: मंत्री बन्ना गुप्ता
जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मान सह मिलन समारोह में आज मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी ताकत का एहसास करा कर कार्यकर्ताओ मे जोश भरने का कार्य किया, कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
समारोह में जिले के विभिन्न इलाकों से भारी संख्या में कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए. पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओं को यहां सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया और कहा कि कांग्रेस आज भी लड़ने का माद्दा रखती है. महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सूबे में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान- सम्मान की हर कीमत पर रक्षा होगी. बीस सूत्री समितियों से लेकर निगम-बोर्ड में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जगह दिलायी जाएगी. कार्यकर्ताओं की सत्ता में भागीदारी होगी.
मनोबल ऊंचा रखें कार्यकर्ता: बन्ना
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता मनोबल उंचा रखे. कांग्रेस पार्टी अजर -अमर है. किसी में इतनी कूवत नहीं कि कांग्रेस को मिटा दे. उनके रहते कोई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जुल्म नहीं करेगा.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने टेंपो चालकों को आश्वस्त किया कि कोई उन्हें तंग नहीं करेगा. वे सीएनजी के मसले पर परिवहन आयुक्त से बात करेंगे और कोई रास्ता जरूर निकलेगा. कहा कि टेंपो चालकों के हक की लड़ाई के दौरान वे पांच बार जेल गए. टेंपो चालक उनकी ताकत हैं.
उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण कार्यकर्ताओ का सम्मान नहीं कर पाया था, जिन लोगों ने बूथ में मेहनत किया और मुझे लीड दिलाई उन्हें सम्मान देना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ के लिए हर समय तैयार रहूंगा।
इस अवसर पर 8 थाना क्षेत्र के 24 कार्यकर्ताओ को संयुक्त रूप से फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्राइज मिला जिन्होंने अपने बूथ पर लीड दिलाई थी

