मुद्रा लोन लेकर सखी मंडल की महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर
खूंटी: जिले के कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव की रहने वाली मैमून निशा दीदी सखी मंडल से जुड़ कर अपने नए भविष्य की कहानी लिख रही हैं। निशा साप्ताहिक बचत करने लगी हैं। उसके पति सिलाई का काम करते थे,जिस कारण उन्हें आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उनके जीवन में उम्मीद की किरण जागृत हुई और सखी मंडल की साप्ताहिक बैठक में दीदी को मुद्रा ऋण के संबंध में जानकारी मिली। दीदी ने मुद्रा लोन के लिए अप्लाई किया और बैंक से 50000 हजार रुपए ऋण लिए, निशा ने इन पैसों से झाडू का व्यापार शुरू किया।
निशा बताती हैं कि मैं प्रति दिन बाजार में झारू बेचती हूं।इससे मुझे 300 से 400 रुपए की आमदनी होती है। तीज त्योहार में मेरी आमदनी में और भी बढ़ोतरी होती है और मुझे अच्छा मुनाफा होता है। मैं धीरे धीरे अपना ऋण भी चुका रही हूं । मेरी आजीविका में पहले से बहुत सुधार हुआ है l। मैं और मेरा परिवार अब बेहतर रूप से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सबका श्रेय मैं सखी मंडल को देना चाहती हूं। जिसके माध्यम से हम योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं और आत्मविश्वास जागृत कर अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।