पलामू में सड़क हादसे में महिला की मौत
पलामूः मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ के जमुने शिव मंदिर के पास गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। नीलांबर-पीतांबरपुर थाना क्षेत्र के जुरु ग्राम निवासी कमेश प्रसाद गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी बसंती देवी स्कूटी से अपने बच्चे को जुमना स्थित गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल छोड़ने गई थीं। बच्चे को स्कूल से छोड़कर लौट रही थींं। इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ने महिला को रौंद दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

